Ticker

10/recent/ticker-posts

Baarish Ki Jaaye Lyrics in Hindi - बारिश की जाए हिंदी लिरिक्स





Baarish Ki Jaaye



Starring :- Nawazuddin Siddiqui & Sunanda Sharma

Singer :- B Praak

Music :- B Praak

Lyrics & Composer :- Jaani

Video :- Arvindr Khaira

Produced by :- Jaani & Arvindr khaira







Download Now:
MP3 |

MP4 |

M4A








LISTEN SONG ONLINE





यह भी देखें - You May Also Like




Baarish Ki Jaaye Lyrics in Hindi - बारिश की जाए हिंदी लिरिक्स



ये सूरज से भी कह दो

के अपनी आग बुझा के करे

ये सूरज से भी कह दो

के अपनी आग बुझा के करे


अगर उससे बातें करनी है

तो फिर नज़र झुका के करे

तो फिर नज़र झुका के करे


तारे उसके हाथ में होने ही चाहिए

जुगनू उसके साथ में सोने ही चाहिए

ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए

ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए

सिफारिश की जाए


ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को

ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को

मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए

यार हंस रहा है बारिश की जाए


ये सूरज से भी कह दो

के अपनी आग बुझा के करे

अगर उससे बातें हैं करनी

तो नज़रें झुका के करे


हो ये सूरज से भी कह दो

के अपनी आग बुझा के करे

अगर उससे बातें करनी है

तो नज़रें झुका के करे


मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए

मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए

ख्वाहिश की जाए


ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को

ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को

मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए

यार हंस रहा है बारिश की जाए


हाय आशिक हो जाने में

कितना वक़्त लगता है

रब के घर में आने में

कितना वक़्त लगता है


देखा उसे तो ये मालूम हुआ

के जन्नत को पाने में

कितना वक़्त लगता है


ये ज़माना जाने ना क्या करा सकती है

ओ यार मेरे की नज़रें हैं

दरिया डूबा सकती है


उसका बस चले तो सारा दरिया पी जाए

उसका बस चले तो सारा दरिया पी जाए


ऐ खुदा ऐ खुदा

ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को

मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए

यार हंस रहा है बारिश की जाए


ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को

मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए

यार हंस रहा है बारिश की जाए

बारिश की जाए


ना दुनिया के लिए लिखते

ना मेरे लिए लिखते

ना दुनिया के लिए लिखते

ना मेरे लिए लिखते


हा हा हा


ग़ालिब जिंदा होते तो तेरे लिए लिखते

ग़ालिब जिंदा होते तो तेरे लिए लिखते

तेरे लिए लिखते !



CATEGORIES



Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments