Ticker

10/recent/ticker-posts

Phir Bhi Dil Hai Hindustani Song Lyrics in Hindi - फिर भी दिल है हिंदुस्तानी हिंदी गीत




Phir Bhi Dil Hai Hindustani hindi lyric






Movie/album: फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

Singers: उदित नारायण

Song Lyricists: जावेद अख्तर

Music Composer: जतिन पंडित

Music Director: जतिन पंडित

Music Label: सोनी म्यूजिक

Starring: शाह रुख खान

Release on: २१स्ट जनुअरी









Download Now:
MP3 |

MP4 |

M4A














LISTEN SONG ONLINE








यह भी देखें - You May Also Like








Phir Bhi Dil Hai Hindustani Song Lyrics in Hindi - फिर भी दिल है हिंदुस्तानी हिंदी गीत




हम लोगों को समझ सको तो

हम लोगों को समझ सको तो

समझो दिलबर जानी

जितना भी तुम समझोगे

उतनी होगी हैरानी

हम लोगों को समझ सको तो

समझो दिलबर जानी

जितना भी तुम समझोगे

उतनी होगी हैरानी


अपनी छतरी तुमको देदें

कभी जो बरसे पानी

कभी नए पैकेट में

बेचें तुमको चीज़ पुरानी

फिर भी दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुसतनि


थोड़े अनाड़ी हैं थोड़े खिलाडी

रुक रुक्के चलती है अपनी गाडी

थोड़े अनाड़ी हैं थोड़े खिलाडी

रुक रुक्के चलती है अपनी गाडी

हमें प्यार चाहिए

और पैसे भी

हम ऐसे भी हैं

हम हैं वैसे भी


हम लोगों को समझ सको तो

समझो दिलबर जानी

उलटी सीधी जैसी भी है

अपनी एहि कहानी

थोड़ी हममें

खुशियां भी हैं

थोड़ी है नादानी

थोड़ी हम में सच्चाई है

थोड़ी बेईमानी

फिर भी दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुसतनि


आँखों में कुछ

आंसू हैं

कुछ सपने हैं

आंसू और सपने

दोनों ही अपने हैं

आँखों में

कुछ आंसू हैं

कुछ सपने हैं

आंसू और सपने

दोनों ही अपने हैं

दिल दुखा है लेकिन

टूटा तो नहीं है

उम्मीद का दामन

चूका तो नहीं है


हम लोगों को समझ सको तो

समझो दिलबर जानी

थोड़ी मजबूरी है लेकिन

थोड़ी है मनमानी

थोड़ी तू तू मैं मैं है

और थोड़ी खींचा तानी

हम में काफी बातें हैं

जो लगती हैं दीवानी

फिर भी दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुसतनि


दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

फिर भी दिल है हिंदुसतनि

फिर भी दिल है हिंदुसतनि.



CATEGORIES



Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments