Ticker

10/recent/ticker-posts

Damru Wale Baba Teri Leela Hai Nayari Lyric in Hindi - डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी हिंदी लिरिक्स





Damru Wale Baba Teri Leela Hai Nayari





Shiv Bhajan: Damroo Wale Baba

Album: Shankar Vivah

Singer: Pt. Somnath Sharma

Composer: Ved Sethi

Lyricist: Pt. Somnath Sharma








Download Now:
MP3 |

MP4 |

M4A














LISTEN SONG ONLINE








यह भी देखें - You May Also Like









Damru Wale Baba Teri Leela Hai Nayari Lyric in Hindi - डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी हिंदी लिरिक्स


डमरू वाले बाबा तेरी लीला है नायरी

डमरू वाले बाबा तेरी लीला है नायरी


डमरू वाले बाबा तेरी लीला है नायरी

डमरू वाले बाबा तेरी लीला है नायरी


जय जय भोले भंडारी

जय जय भोले भंडारी


शिव शंकर महादेव त्रिलोचन

कोई कहे महादेवी


डमरू वाले बाबा

तेरी लीला है नईरी

जय जय भोले भंडारी


शिव होकर के तुमने ही तो

इस जग का कल्याण किया


अमृत ​​के बड़े में तुमने

खुद ही तो विषपान किया


दूध का चंद्र

बिथया मथे पे

गंगा बीच जटाओ


पर्वत राज की पुत्री के संगी

विचारे सदा गुफ़ाओ में


संमुख हो कैलाशपति

नहीं कोई चार दिवारी


डमरू वाले बाबा

तेरी लीला है नईरी

जय जय भोले भंडारी


तेरे ही परिवार की उपमा

गूंज ऐसे गेट है


सिंह बेल पाशु होकारो

हमको प्रेम का पाठ पढते हैं


जहरीली सब साप और बिछु

आंग आंग लिपटाये है


जैसे अपने शत्रु भी

सब तुमने गले लगाये है


मोर साप बेबस हो देखे

चूहे की सरदारी


डमरू वाले बाबा

तेरी लीला है नईरी

जय जय भोले भंडारी


ना कोई पड़वी का लालाछी

मान और अपमान भी क्या

सुख दुख दोनो सदा बराबरी

घर भी क्या समाधान भी क्या


खप्पर डमरू सिंह नाडी

त्रिशूल ये तेरे भूषण है

उन्को तुमने गले लगाया

जो इस जग के भूषण


तुझको नाग त्रिलोकी पूजा

कह के त्रिपुरारी


डमरू वाले बाबा

तेरी लीला है नईरी

जय जय भोले भंडारी



CATEGORIES




Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments