Ticker

10/recent/ticker-posts

Shiv Shankar Beda Paar karo Lyric in Hindi - शिव शंकर बेड़ा पार करो हिंदी लिरिक्स




Shiv Shankar Beda Paar karo





Shiv Bhajan: Shiv Shankar Beda Paar Karo

Singer: Hariharan

Music Director: Arun Paudwal

Lyricist: Mahendra Dehlavi

Album: Shiv Mahima

Music Label: T-Series








Download Now:
MP3 |

MP4 |

M4A














LISTEN SONG ONLINE








यह भी देखें - You May Also Like









Shiv Shankar Beda Paar karo Lyric in Hindi - शिव शंकर बेड़ा पार करो हिंदी लिरिक्स


हर हर गंगे, महादेव शिव शंकर की जय बोलो,

शिव शंकर बेड़ा पार करो, हम भक्तों का उद्धार करो,

सब कष्ट कलेश मिटे मन के, भोले बाबा उपकार करो,

कृपा कर दो, हे शिव शंकर,

दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,



हर हर गंगे, महादेव शिव शंकर की जय बोलो,

शिव शंकर बेड़ा पार करो, हम भक्तों का उद्धार करो,

सब कष्ट कलेश मिटे मन के, भोले बाबा उपकार करो,

कृपा कर दो, हे शिव शंकर,

दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,

हम सब पापी हैं शिवशंकर, हम सब पापी संसारी है,

पर दाता तेरे पुजारी है,

जय आदिदेव, जय महादेव,

जय शिव शंकर जय कैलाशी,


हे महादेव, हे उमापति, हे गंगाधर, हे नटराजन,

हम पर भी दया दृष्टि कर दो, हो सफल हमारा भी जीवन,

हम को अपने दर्शन दे कर, मन के सपने साकार करो,

है नील गगन में, तू ही तू,

वन में उपवन, में तू ही तू,

कण में कण में तेरा, डेरा है, तेरा तो बसेरा है,

हर हर गंगे, महादेव शिव शंकर की जय बोलो,

हे वैरागी, हे सन्यासी, हे नागेश्वर, हे भंडारी,

हम भक्त जनों के, जीवन पर, उपकार करो, हे उपकारी,

मन पुष्पः चढ़ाने आये हैं, ये भेट प्रभु स्वीकार करो,

है जग में पावन, नाम तेरा

है सब की जुबाँ पर, नाम तेरा,

जब तक इस तन में प्राण रहे,

तब तक तेरे चरणों में ध्यान रहे,


सारे संसार में हे भगवन,

तुमसा वरदानी कोई नहीं,

मुझसे कोई दींन नहीं जग में, और तुमसा दानी कोई नहीं,

तुम सब की बिगड़ी बनाते हो, मुझ पर भी दया इक बार करो,

मैं बन के भिखारी, आया हूँ,

और खाली झोली, लाया हूँ,

खाली झोली भर दो दाता,

मुझको सुख का, वर दो दाता,

शिव शंकर बेड़ा पार करो, हम भक्तों का उद्धार करो,

सब कष्ट कलेश मिटे मन के, भोले बाबा उपकार करो,

कृपा कर दो, हे शिव शंकर,

दुखड़े हर लो, हे शिवशंकर,




CATEGORIES




Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments