Ticker

10/recent/ticker-posts

Taare Zameen Par Song Lyrics in Hindi - तारे ज़मीं पर हिंदी लिरिक्स





Taare Zameen Par






Movie/Album: तारे ज़मीन पर (2007)

Music By: शंकर एहसान लॉय

Lyrics By: प्रसून जोशी

Performed By: शंकर महादेवन, डोमिनिक सेरेजो, विविएने पोचा








Download Song Now:


Download















LISTEN SONG ONLINE








यह भी देखें - You May Also Like









Taare Zameen Par Song Lyrics in Hindi - तारे ज़मीं पर हिंदी लिरिक्स


देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदें

पत्तों की गोद में आसमां से कूदे

अंगड़ाई लें फिर करवट बदल कर

नाज़ुक से मोती हंस दे फिसल कर

खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर



ये तो हैं सर्दी में धूप की किरणें

उतरें जो आँगन को सुनहरा सा करने

मन के अंधेरो को रोशन सा कर दें

ठिठुरती हथेली की रंगत बदल दें

खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर



जैसे आँखों की डिबिया में निंदिया

और निंदिया में मीठा सा सपना

और सपने में मिल जाए फरिश्ता सा कोई

जैसे रंगों भरी पिचकारी

जैसे तितलियाँ फूलों की क्यारी

जैसे बिना मतलब का प्यारा रिश्ता हो कोई



ये तो आशा की लहर हैं

ये तो उम्मीद की सहर हैं

खुशियों की नहर हैं

खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर



देखो रातों के सीने पे ये तो

झिलमिल किसी लौ से उगे हैं

ये तो अंबियो की खुश्बू हैं

बागों से बह चले

जैसे काँच में चूड़ी के टुकड़े

जैसे खिले खिले फूलों के मुखड़े

जैसे बंसी कोई बजाए पेड़ों के तले



ये तो झोंके हैं पवन के

हैं ये घुंघरू जीवन के

ये तो सुर हैं चमन के

खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर



मुहल्ले की रौनक गलियाँ हैं जैसे

खिलने की ज़िद पर कलियाँ हैं जैसे

मुट्ठी में मौसम की जैसे हवायें

ये हैं बुज़ुर्गों के दिल की दुआएं

खो ना जाएँ ये तारे ज़मीं पर



कभी बातें जैसे दादी नानी

कभी चले जैसे मम मम पानी

कभी बन जाएँ भोले सवालों की झड़ी

सन्नाटे में हँसी के जैसे

सूने होठों पे खुशी के जैसे

ये तो नूर हैं बरसे गर

तेरी किस्मत हो बड़ी



जैसे झील में लहराए चंदा

जैसे भीड़ में अपने का कंधा

जैसे मनमौजी नदिया

झाग उड़ाए कुछ कहे

जैसे बैठे बैठे मीठी सी झपकी

जैसे प्यार की धीमी सी थपकी

जैसे कानों में सरगम

हरदम बजती ही रहे

जैसे बरखा उडाती है निंदिया...



CATEGORIES



Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments