Ticker

10/recent/ticker-posts

Meri Tarah Song Lyrics in Hindi - मेरी तरह हिंदी लिरिक्स





Meri Tarah






★★★★★★★★★★★★★★★★★★

Crredits:

Singer - Jubin Nautiyal, Payal Dev

Artists - Himansh Kohli, Heli Daruwala & Gautam Gulati

Music - Payal Dev

Lyrics - Kunaal Vermaa

Director - Navjit Buttar

Music Producer - Aditya Dev

Strokes - Tapas Roy

Instruments recorded at Studio 504

Recording Engineer - Rahul Sharma

Assistant Engineer - Sameer Dharap

Vocals Recorded at Aditya Dev’s Studio

Mix & Master - Aditya Dev

Music Label - T-Series

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆









Download Song Now:


Download















LISTEN SONG ONLINE








यह भी देखें - You May Also Like









Meri Tarah Song Lyrics in Hindi - मेरी तरह हिंदी लिरिक्स


कौन है वो दुनिया में जो

तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा

जिसके लिए तू हाथ मेरा

एक पल में छोड़ के जाने लगा



कौन है वो दुनिया में जो

तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा

जिसके लिए तू हाथ मेरा

एक पल में छोड़ के जाने लगा



तुम सोच समझ कर चाहो उसे

एक दिन मुझसे मिलवाओ उसे

मैं भी तो देखूं प्यार में वो क्या कर सकता है



क्या वो जो भी कहता है वो

सच में कर सकता है

क्या मेरी तरह वो तुझपर

हँस के मर सकता है



क्या वो जो भी कहता है वो

सच में कर सकता है

क्या मेरी तरह वो तुझपर

हँस के मर सकता है

हँस के मर सकता है



(संगीत)

बोहोत फर्क होता है यूं साथ मुस्कुराने में

हाथ थामने में और ज़िन्दगी बीतने में

जीने मरने की बाते करके भूल जाते है

क्या किसी का जाए झूठे खाब सा दिखाने में



तुम गलियों में अपनी बुलाओ ज़रा

मेरे जितने कांटे बिछाओ ज़रा

बिना उफ़ किये क्या उनपे

वो भी गुजर सकता है



क्या वो जो भी कहता है वो

सच में कर सकता है

क्या मेरी तरह वो तुझपर

हँस के मर सकता है



क्या वो जो भी कहता है वो

सच में कर सकता है

क्या मेरी तरह वो तुझपर

हँस के मर सकता है



(संगीत)



अब याद रखेगा कौन किसे

ये वक्त को तय कर लेने दे

करदे खुशियों की बारिश उस पर

आँख मुझे भर लेने दे



ना शोर हुआ आवाज हुई

जब जब दिल सच्चा टूटा है

पूछो सबसे सबको अपने

चाहने वालो ने लूटा है



ना आस रहे ना सांस रहे

हम भी पत्थर हो जायेंगे

तुम हो जाओगे गैरो के

हम तो खुद के ही ना हो पाएंगे



तेरी धड़कनो के जरिये

मैं भी तो धड़कती हूँ

तुझे कैसे दिल से मेरे

दूर कर सकती हूँ



जैसी भी राहे चाहें

हाँ मैं चल सकती हूँ

तुझे देख कर जीती हूँ

तुझपे मर सकती हूँ



तुझपे मर सकती हूँ

तुझपे मर सकती हूँ

तुझपे मर सकती हूँ





CATEGORIES



Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments