★★★★★★★★★★★★★★★★★★
Crredits:
Singer - Jubin Nautiyal, Payal Dev
Artists - Himansh Kohli, Heli Daruwala & Gautam Gulati
Music - Payal Dev
Lyrics - Kunaal Vermaa
Director - Navjit Buttar
Music Producer - Aditya Dev
Strokes - Tapas Roy
Instruments recorded at Studio 504
Recording Engineer - Rahul Sharma
Assistant Engineer - Sameer Dharap
Vocals Recorded at Aditya Dev’s Studio
Mix & Master - Aditya Dev
Music Label - T-Series
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
LISTEN SONG ONLINE
यह भी देखें - You May Also Like
- 👉🏻 Hai Na Bolo Bolo - है ना बोलो बोलो - Rafi, Suman, Sushma, Pratibha,
- 👉🏻 Wo Bade Khushnaseeb Hote Hain - वो बड़े खुशनसीब होते हैं - Mahendra Kapoor, Suman Kalyanpur
- 👉🏻 Behna Ne Bhai Ki Kalai Se - बहना ने भाई की कलाई - Suman Kalyanpur,
- 👉🏻 Apni Zulfein Mere Shaanon Pe - अपनी ज़ुल्फें मेरे शानों पे - Hariharan
- 👉🏻 Holi Aayi Re Kanhai - होली आयी रे कन्हाई - Shamshad Begum,
- 👉🏻 Tan Rang Lo Ji Aaj Mann Rang Lo - तन रंग लो जी आज मन रंग लो - Lata, Rafi,
Meri Tarah Song Lyrics in Hindi - मेरी तरह हिंदी लिरिक्स
कौन है वो दुनिया में जो
तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा
जिसके लिए तू हाथ मेरा
एक पल में छोड़ के जाने लगा
कौन है वो दुनिया में जो
तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा
जिसके लिए तू हाथ मेरा
एक पल में छोड़ के जाने लगा
तुम सोच समझ कर चाहो उसे
एक दिन मुझसे मिलवाओ उसे
मैं भी तो देखूं प्यार में वो क्या कर सकता है
क्या वो जो भी कहता है वो
सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझपर
हँस के मर सकता है
क्या वो जो भी कहता है वो
सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझपर
हँस के मर सकता है
हँस के मर सकता है
(संगीत)
बोहोत फर्क होता है यूं साथ मुस्कुराने में
हाथ थामने में और ज़िन्दगी बीतने में
जीने मरने की बाते करके भूल जाते है
क्या किसी का जाए झूठे खाब सा दिखाने में
तुम गलियों में अपनी बुलाओ ज़रा
मेरे जितने कांटे बिछाओ ज़रा
बिना उफ़ किये क्या उनपे
वो भी गुजर सकता है
क्या वो जो भी कहता है वो
सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझपर
हँस के मर सकता है
क्या वो जो भी कहता है वो
सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझपर
हँस के मर सकता है
(संगीत)
अब याद रखेगा कौन किसे
ये वक्त को तय कर लेने दे
करदे खुशियों की बारिश उस पर
आँख मुझे भर लेने दे
ना शोर हुआ आवाज हुई
जब जब दिल सच्चा टूटा है
पूछो सबसे सबको अपने
चाहने वालो ने लूटा है
ना आस रहे ना सांस रहे
हम भी पत्थर हो जायेंगे
तुम हो जाओगे गैरो के
हम तो खुद के ही ना हो पाएंगे
तेरी धड़कनो के जरिये
मैं भी तो धड़कती हूँ
तुझे कैसे दिल से मेरे
दूर कर सकती हूँ
जैसी भी राहे चाहें
हाँ मैं चल सकती हूँ
तुझे देख कर जीती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
CATEGORIES
- 👉🏻 दर्द भरे नग़में - Best Sad Songs List
- 👉🏻 नवीनतम बॉलीवुड के गाने - Latest Bollywood Songs
- 👉🏻 माताओं को समर्पित गानें - Songs Dedicated To Mothers
- 👉🏻 शीर्ष बॉलीवुड गाने - Top Bollywood Songs
- 👉🏻 कुमार शानू के हिट गाने - Hit Songs of Kumar Sanu
- 👉🏻 लता मंगेशकर के हिट गाने - Hit Songs of Lata Mangeshkar
- 👉🏻 अरिजीत सिंह के हिट गाने - Hit Songs of Arijit Singh
- 👉🏻 उदित नारायन के हिट गाने - Hit Songs of Udit Narayan
- 👉🏻 अलका याज्ञनिक के हिट गाने - Hit Songs of Alka Yagnik
- 👉🏻 हिट डीजे गाने - Hit DJ Songs
- 👉🏻 प्रेरक गीत - Motivational Songs
- 👉🏻 नए हरियाणवी गाने - New Haryanvi songs
- 👉🏻 नेहा कक्कड़ के गाने - Neha Kakkar songs
- 👉🏻 टोनी कक्कड़ के गाने - Tony Kakkar songs
- 👉🏻 नए पंजाबी गाने - New Punjabi Songs
- 👉🏻 बादशाह के गाने - Badshah Songs
- 👉🏻 शीर्ष ग़ज़ल - Top Ghazals
- 👉🏻 यो यो हनी सिंह के गाने - Yo Yo Honey Singh Songs
- 👉🏻 गुरु रंधावा के गाने - Guru Randhawa Songs
- 👉🏻 मो.रफ़ी के हिट गाने - Hit Songs of Mo.Rafi
- 👉🏻 किशोर कुमार के हिट गाने - Hit Songs of Kishore Kumar
0 Comments