Ticker

10/recent/ticker-posts

Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye Bhajan Lyric in Hindi - तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये जन हिंदी लिरिक्स





Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye






★★★★★★★★★★★★★★★★★★

Bhajan: Tu Jab Jab Humko Bulaye

Singer: Bela Sulakhe,Desh Gaurav

Music Director: Anand-Milind

Lyricist: Jitendra Raghuvanshi

Album: Mandir Maiya Rani Ka

Music Label: T-Series

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆










Download Song Now:


Download















LISTEN SONG ONLINE








यह भी देखें - You May Also Like









Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye Bhajan Lyric in Hindi - तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये जन हिंदी लिरिक्स


तेरे भवन के अजब नज़ारे,

तेरे गूँज रहे जयकारे,

बाण गंगा के पावन किनारे,

भक्तो ने डेरे डाले ॥



तू जब-जब हमको बुलाये,

हम दौडे आये भवन तुम्हारे,

माँ तेरी बस एक इशारे,

चले आये तेरी द्वारे,

हमे अपना बनाले,

चरणों से लगाले,

और जाये माँ,

कहाँ ओ मेरी वैष्णो माँ ॥



ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !



मैया तुम्हारे हाथ में,

रहता सदा त्रिशूल है,

तेरी ही किरपा से ओ माँ,

खिलते चमन मे फुल है,

पालकी मे बैठ कोई,

दर पे तुम्हारे आ रहा,

कोई लगा के जयकारे,

चढ़ता चडाई जा रहा,

पार सबको उतारे,

जो भी आये तेरे द्वारे,

थाम लेती हाथ माँ,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥



ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !



दर्शन को आती भीड़ माँ,

दर तेरे शेरों वाली,

नौ रातों मे भवन की माँ,

शोभा बड़ी निराली,

जगते कही है ज्योत माँ,

गूंजे कही जयकारे है,

तेरी एक झलक को पाने को,

आते तुम्हारे प्यारे है,

तेरे छू के चरण,

हो दुख का हरण,

सुख बांटे तू सदा,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥



ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !



आते रहेंगे वैष्णो माँ,

तेरे दर पे हर साल हम,

छाले पड़ जाये पाँव में,

लेकिन ना रुकेंगे हम,

तकदीर सभी की जगती है,

माँ तेरे दरबार में,

करना हमको भी निहाल माँ,

ममता के प्यार से,

हर साल बुलाना,

हमे दर्श दिखाना,

ये है दील की तमन्ना,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥



ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !



CATEGORIES



Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments