Ticker

10/recent/ticker-posts

Kisi Ke Kam Jo Aaye Use Insan Kahte Hai Bhajan Lyrics in Hindi - किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं भजन हिंदी लिरिक्स





Kisi Ke Kam Jo Aaye Use Insan Kahte Hai





★★★★★★★★★★★★★★★★★★

मुझे हमेशा से आप सबका प्यार मिलता आया है और आप सब से आगे भी यही आशा कि आप यूँ हीं अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे । आपको मेरे इस चैनल में आपके पसंद की सारी ग़ज़लें,भजन और गीत मिलेंगे।।

आज आपको मैं बेहद खूबसूरत चेतावनी भजन अपने अंदाज़ में सुनने जा रहा हूँ।।मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा गाया हुआ ये chetavani bhajan आपको बेहद पसंद आएगा । अगर आपको कोई भी ग़ज़ल भजन या किसी भी प्रकार के गीत सुनना है तो आप मेरे कमेंट बॉक्स में फ़रमाइश कर सकते है ।

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆









Download Song Now:


Download















LISTEN SONG ONLINE








यह भी देखें - You May Also Like









Kisi Ke Kam Jo Aaye Use Insan Kahte Hai Bhajan Lyrics in Hindi - किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं भजन हिंदी लिरिक्स


किसी के काम जो आये,

उसे इन्सान कहते हैं ।

पराया दर्द अपनाये,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



कभी धनवान है कितना,

कभी इन्सान निर्धन है ।

कभी सुख है, कभी दुःख है,

इसी का नाम जीवन है ॥

जो मुश्किल में न घबराये,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



किसी के काम जो आये,

उसे इन्सान कहते हैं ।

पराया दर्द अपनाये,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



यह दुनियाँ एक उलझन है,

कहीं धोखा कहीं ठोकर ।

कोई हँस-हँस के जीता है,

कोई जीता है रो-रोकर ॥

जो गिरकर फिर सँभल जाये,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



किसी के काम जो आये,

उसे इन्सान कहते हैं ।

पराया दर्द अपनाये,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



अगर गलती रुलाती है,

तो राहें भी दिखाती है ।

मनुज गलती का पुतला है,

यह अक्सर हो ही जाती है ॥

जो कर ले ठीक गलती को,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



किसी के काम जो आये,

उसे इन्सान कहते हैं ।

पराया दर्द अपनाये,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



यों भरने को तो दुनियाँ में,

पशु भी पेट भरते हैं ।

लिये इन्सान का दिल जो,

वो नर परमार्थ करते हैं ॥

पथिक जो बाँट कर खाये,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



किसी के काम जो आये,

उसे इन्सान कहते हैं ।

पराया दर्द अपनाये,

उसे इन्सान कहते हैं ॥



CATEGORIES



Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments